आप तक इंडिया उत्तराखंड
Source: पीएम कुसुम योजना के तहत
पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प अनुदान देश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने एवं फसल उत्पादन की लागत को कम करने के उद्देश्य से देश भर में पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है।
योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प उपलब्ध कराये जाते हैं। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए साल खत्म होने पर वर्षांत समीक्षा जारी की गई। वर्षांत समीक्षा में बताया गया है कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए वर्ष 2023 में पीएम कुसुम योजना में कई बदलाब किए हैं। सरकार ने पीएम कुसुम योजना के घटक ‘बी’ और घटक ‘सी’ के तहत देश भर में लगाये जाने वाले सोलर पम्पों की संख्या में संशोधन कर दिया है। अब देश भर में योजना के तहत कुल 49 लाख सोलर पम्पों की स्थापना की जाएगी। साथ ही 2023 में योजना को सरल बनाने के लिए भी कई कदम उठायें हैं ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें।
वर्ष 2023 में पीएम कुसुम योजना के तहत किए गए कार्य नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना में स्थापित किए जाने वाले 49 लाख पंपों के संशोधित लक्ष्य के साथ पीएम कुसुम योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। साथ ही घटक ‘सी’ में भूमि एकत्रीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए योजना के दिशानिर्देशों को भी संशोधित किया गया है।
केंद्र प्रायोजित पीएम कुसुम योजना के घटक बी एवं घटक सी के तहत किसानों को 7.5 HP तक के सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इसमें 30 प्रतिशत की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से तो कम से कम 30 प्रतिशत की सब्सिडी राज्य सरकार की और से दी जाती है। इसमें राज्य सरकार चाहे तो उनकी और से सब्सिडी की मात्रा बढ़ा सकती है। किसानों को योजना के तहत मात्र 40 प्रतिशत की राशि ही देनी होती है जिसमें भी वह 30 प्रतिशत का की राशि बैंक ऋण के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। किसान पीएम कुसुम योजना से जुड़ी सभी जानकारी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पोर्टल https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html पर देख सकते हैं।