देहरादून।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
मसूरी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें अस्पताल में कमियों की जानकारी दी और उन्हें शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी और सरकार लगातार प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति सुधारने का कार्य कर रही है
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी में शीघ्र ही मोर्चरी बनवाई जाएगी इसके लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सीएमओ को निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि डॉक्टर के लिए आवास बनाए जाएंगे जिसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी