उत्तराखंड में UKPSC का अपेडट, वेटनरी ऑफिसर पद पर निकाली भर्ती
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12 पास होना अनिवार्य। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप भी अगर यह नौकरी पाना चाहते हैं तो UKPSC की अधिकृत वेबसाइट ukpscnet.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12 पास होना अनिवार्य है। अगर कोई ग्रेजुएशन कर रहा है या कर चुका है तो वो भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को UKPSC की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद “पशु चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -2) परीक्षा- 2023” के सामने दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना है। ऑनलाइन फॉर्म में अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके फीस जमा करनी है।
उम्मीदवार को अपनी सारी जानकारी दोबारा पढ़कर सुनश्चित करने के बाद ही ऑनलाइन फॉर्म जमा करना है। इसके बाद प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार की आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। बता दें कि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदन के बाद सभी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। जो भी अभ्यर्थी इस चरण में पास हो जाएगा अगले चरण में उसे साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू हो जाने के बाद उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स की पुष्टि की जाएगी। यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा। बता दें कि अगर उम्मीदवार का चयन इस भर्ती में हो जाता है तो उसे ₹56100-₹177500 प्रतिमाह कि सैलरी दी जाएगी।