देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पादित कराने हेतु आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गई है।
जनपद देहरादून की 1880 पोलिंग बूथ हैं तथा 940 बूथ पर वेबकास्टिंग की जा रही है, प्रत्येक विधानसभा में 1-1 सखी बूथ बनाये गए है। कल दूरस्थ क्षेत्र चकराता की 122 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई शेष सभी 1758 पोलिंग पार्टीया आज रवाना हो गई है। खबर लिखे जाने तक सहसपुर, धर्मपुर, देहरादून कैन्ट, रायपुर, राजपुर रोड, डोईवाला, ऋषिकेश की पोलिंग पार्टियां गंतव्य स्थल पर पंहुच गई है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का निरीक्षण करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान पार्टियों को शुभकामना देते हुए तन्मयता से निर्वाचन कार्यों को सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कार्मिको की हौसला बढाते हुए आयोग के निर्धारित गाईडलाईन के अनुरूप समस्त निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित करने को कहा। उन्होंने सखी बूथ हेतु तैनात महिला कार्मिकों से वार्ता की तथा शुभकामना दी।
उन्होंने कार्मिकों का हालचाल जाना । उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाये गए मतदाता सुविधा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्यों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी कार्मिक भूखा न रहे इस बात को ध्यान में रखा जाए।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सयुक्त रूप से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सामान्य प्रेक्षक 1 टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के एल मीणा ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवसथाए देंखी। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया।