बसंत बिहार लूट मामले में बड़ा अपडेट, संदिग्धों को पुलिस ने घेरा, फायरिंग की सूचना
बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा,
बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस की जंगलों में कांबिंग जारी है।
पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है।