उत्तरकाशी : प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात को मौसम ने करवट बदली और भारी गर्जना के बीच बारिश शुरू हुई। शनिवार को सुबह से ही जहां निचले इलाकों में बारिश हो रही है।
वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री धाम क्षेत्र सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। बारिश और बर्फबारी होने से मौसम भी खुशनुमा हो गया है। साथ ही इस बारिश और बर्फबारी से किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आयी है।