आप तक इंडिया (उत्तराखंड)
देश
Ram Mandir & Republic Day: भारत के इतिहास में 22 जनवरी को एक नया अध्याय जुडने वाला है। अयोध्या में 500 सालों का राम भक्तों का इंतजार आखिरकार खत्म होगा। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए केंद्र सरकार तमाम इंतजाम में लगी है।
वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के करीब होने पर सरकार का ध्यान सुरक्षा पर और अधिक केंद्रित हो गया है।
जिसके चलते 21 से 26 जनवरी तक पूरे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गई है। यह आदेश 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर जारी किया गया है।
धारा 144 , 6 दिनों तक लागू,
अतिरिक्त डीसीपी (कानून और व्यवस्था) हृदेश कठेरिया द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि 5 या उससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, अनधिकृत जुलूस और प्रदर्शन पर रोक रहेगी। कठेरिया के हवाले से कहा गया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण 22 जनवरी को तय है। फिर 25 जनवरी को स्वर्गीय हजरत अली की जयंती और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास है। अतिरिक्त डीसीपी ने आदेश में कहा कि स्थिति की गंभीरता और तात्कालिकता को देखते हुए और समय की कमी के कारण, किसी अन्य पक्ष को सुनवाई का अवसर प्रदान करना संभव नहीं है, इसलिए यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है।
लखनऊ में भी लागू 144
वहीं, लखनऊ में भी संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, गणतंत्र दिवस और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।