आप तक इंडिया
- अब रिकवर होने के बाद उन्होंने पहली बार बात की है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वो क्लिनिकली मर चुके थे। ये जिंदगी में उन्हें दूसरी बार मौका मिला है।
- बॉलीवुड के फेमस एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिसंबर महीने में हार्ट अटैक आया था। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
‘वो बैटिंग भी नहीं करते और सीधा छक्का मार दिया’, जब स्टूडेंट युजवेंद्र चहल ने टीचर धनश्री को ही कर दिया प्रपोज
‘झलक दिखला जा 11’ में 6 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है, जिनमें से केवल 4 ही शो में आगे जाएंगे। इसमें डांसर धनश्री वर्मा ने भी भाग लिया है। उन्होंने शो के दौरान बताया कि उनकी और क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। ये बड़ा ही दिलचस्प है।
हाइलाइट्स
‘वो बैटिंग भी नहीं करते और सीधा छक्का मार दिया’, स्टूडेंट युजवेंद्र चहल ने टीचर धनश्री को ही कर दिया प्रपोज
धनश्री वर्मा भी इस सीज़न के वाइल्डकार्ड में से एक हैं और उन्होंने ‘क्रेजी किया रे’ पर शानदार डांस करके धमाकेदार एंट्री की
‘उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और उन दिनों मैं डांस सिखाती थी और उन्होंने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के लिए कॉन्टैक्ट किया था’
झलक दिखला जा 11′ में एक धमाकेदार एपिसोड्स हर दिन दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। पिछले एपिसोड में देखा गया कि 6 वाइल्डकार्ड्स ने शो में जगह बनाने के लिए अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखाई। मेकर्स ने वाइल्डकार्ड के लिए एक दिलचस्प चुनौती पेश की है क्योंकि 6 कंटेस्टेंट्स में से केवल चार को ही शो में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री वर्मा भी इस सीज़न के वाइल्डकार्ड में से एक हैं और उन्होंने ‘क्रेजी किया रे’ पर शानदार डांस करके धमाकेदार एंट्री की।
Dhanashree Verma को जजों, फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा से जबरदस्त कमेंट्स भी मिले। उन्होंने उनके डांस की खूब तारीफ की और उन्हें एक भयंकर परफॉर्मर कहा। उनके डांस के बाद जब गौहर और ऋत्विक ने धनश्री से भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा, तो उन्होंने एक खूबसूरत कहानी शेयर की। धनश्री ने खुलासा किया कि युजवेंद्र ने पहली बार डांस सीखने के लिए लॉकडाउन के दौरान उनसे कॉन्टैक्ट किया था और दो महीने बाद उन्होंने सीधे उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। जब उन्होंने अपनी प्यारी प्रेम कहानी सुनाई तो सभी जजों के मुंह खुले रह गए।