आप तक इंडिया (उत्तराखंड)
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खरगे ने कहा है कि वो वहां जाएंगे या नहीं, इस पर वह ‘बहुत जल्द’ फैसला करेंगे. आपको बताते चलें कि खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस ने पहले कहा था कि समारोह में शामिल होने को लेकर उनके फैसले के बारे में ‘सही समय’ पर सभी को बता दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी में इन दो नेताओं के अलावा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह ‘व्यक्तिगत आस्था’ का मामला
खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समारोह के लिए उन्हें भेजे गए निमंत्रण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे निमंत्रण मिला है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के पूर्व प्रधान सचिव (मंदिर) ट्रस्ट के सचिव के साथ मेरे पास आए थे. मुझे आमंत्रित किया है इसलिए मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा.’
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा, ‘यह ‘व्यक्तिगत आस्था’ के बारे में है… अगर निमंत्रण है, तो आप जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है.’
आपको बताते चलें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
चमक रही है अयोध्या
22 जनवरी को अयोध्या के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने वाला है. भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) के लिए तैयारियां तेज हैं. अयोध्या समेत पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल बनने लगा है. राम भक्त भी राम धुन में मगन हैं और उनमें अपने आराध्य को विराजमान होता देखने की ललक है. रामलला को लेकर लोगों के मन में जो श्रद्धा है वो हर तरफ महसूस की जा रही है. 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं इसीलिए देशभर में रामभक्त खुशी में झूम रहे हैं. मंदिर के साथ-साथ अयोध्या विकास के पथ पर भी बढ़ रही हैं. तेजी से इन्फ्रास्ट्राक्चर डेवलपमेंट हो रहा है