आप तक इंडिया (उत्तराखंड)
नरेंद्रनगर (टिहरी)
परिवहन निगम की देहरादून-नरेंद्रनगर बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर पूर्व में संचालित बस सेवा को फिर से बहाल करने की मांग की है।
परिवहन मंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया गया है, कि राज्य गठन से पहले देहरादून से नरेंद्रनगर के लिए रात के समय बस सेवा संचालित की जा रही थी। जिससे देहरादून में नौकरी पेशा और उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले हर रोज नरेंद्रनगर से आवागमन करते थे। लेकिन राज्य गठन के कुछ समय बाद से यह सेवा पूरी तरह से बंद कर देने से लोग खासे परेशान हैं।
बताया कि नरेंद्रनगर पालिका क्षेत्र और आसपास गांव के कई लोग देहरादून में नौकरी करते हैं। जबकि कई युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए देहरादून जाते रहते हैं। सीधी बस सेवा नहीं होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना कर देहरादून पहुंचना पड़ रहा है। लोगों ने परिवहन मंत्री और प्रबंध सचिव से स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए शीघ्र ही बस सेवा बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह गुसाईं, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी व विजय धमांदा के हस्ताक्षर हैं।