चमोली में देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान
चमोली : गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत
नंदानगर (घाट) : उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वहीं पहाड़ी क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहां, सीमांत जनपद चमोली के नंदानगर (घाट) ब्लाक के ग्राम मनखी के पास शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक मारुति कार UK07 DF-8666 अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर रात करीब 1.30 बजे थाना नंदानगर (घाट) पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांव वालों और परिजनों की सहायता से तीनो व्यक्तियों के शवों को खाई से निकालकर सरकारी अस्पताल नंदानगर (घाट) पहुँचाया।
इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद रतूड़ी (42) पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतौडी ग्राम कुंमजुंग थाना नंदानगर (घाट), जनपद चमोली, राकेश सती(51) पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम मांनखी थाना नंदानगर (घाट)), जनपद चमोली, ललिता प्रसाद(57) पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडीई थाना नंदानगर (घाट), जनपद चमोली के रूप में हुई।