चारधाम यात्रा से मिलती है नई स्फूर्ति : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने यात्रा के शुभारंभ के लिए सीएम धामी को दी बधाई
केदारनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम की
मुख्यमंत्री ने कहा केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करेंगे
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने संदेश में कहा है कि बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है।
गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में संचालित होने वाली चारधाम यात्रा का शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आगाज हो गया है। आज श्री केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं, जबकि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे।
पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के साक्षी बने। धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।
मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त हैं। उनके नेतृत्व में आज केदार धाम में सभी पुनर्निर्माण कार्य सफलतापूर्वक गतिमान हैं, जिसके फलस्वरूप दिव्य और भव्य केदार के दर्शन को रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु देवभूमि आ रहे हैं। इससे प्रदेशवासियों के लिए रोजगार की नई संभावनाएं भी सृजित हो रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि केदारनाथ के लिए जिस रोपवे का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है, उसका भी निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा की राह और आसान हो सके।