चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अभी से उत्साह नजर आने लगा है. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. पिछले कुछ ही दिनों में चारधाम यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है. खास बात है कि, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग से मंदिर समिति को करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की आय हुई है.यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया.
पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं. इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा पंजीकरण 4,22,129, बद्रीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है.