सात दिनों में पंजीकरण का आंकड़ा 12.48 लाख पहुंचा
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने किया था पंजीकरण
सरकार को उम्मीद चारधाम यात्रा में दर्शन करने वालो का टूटेगा रिकॉर्ड
केदारनाथ 4,22,129 और बदरीनाथ धाम के लिए 3,56,716 पंजीकरण
गंगोत्री धाम 2,31,983 और यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 में पंजीकरण
हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराए