SSP NAINITAL के निर्देश पर निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में सघन चैकिंग अभियान जारी, लगातार नशे के तस्करों की हो रही गिरफ्तारी
मादक पदार्थों की तस्करी के अलग-अलग 9 मामलों में 17 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी, 3 वाहन सीज
22 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब, 461 पाउच व 72 लीटर कच्ची अवैध शराब एवम स्मैक बरामद
कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपुरा, मुक्तेश्वर, कालाढूॅगी, मुक्तेश्वर में मादक पदार्थों की तस्करी के अलग-अलग 9 मामलों में कुल- 17 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी, 3 वाहन सीज
आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा अलग-अलग 9 मामलों में अवैध देशी/अंग्रेजी शराब बरामद कर 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, एसपी क्राइम, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/रामनगर/भवाली एवं लालकुआँ के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में लगातार गिरफ्तारियाॅ की जा रही हैं।
1- थाना बनभूलपुरा – चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या- यू0के0- 04जी- 7716 में सवार गोलू निवासी- राजपुरा हल्द्वानी के कब्जे से 196 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
2- गफूरबस्ती में चैकिंग के दौरान आसिम निवासी- गफूरबस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 6.60 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है।
2- थाना मुक्तेश्वर- चैकिंग के दौरान सर्वेश कुमार निवासी- हरिपुर शिवदत्त थाना हल्द्वानी के कब्जे से 192 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
3-थाना काठगोदाम – तिलक सिंह उर्फ डैनी निवासी- बद्रीपुर काठगोदाम के कब्जे से 144 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
चैंकिंग के दौरान पूर्वी खेड़ा गौलापार में रोहित आर्या निवासी- रामलला कालोनी गौलापार के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया।
4-थाना कालाढॅूगी- चैंकिग के दौरान धमोला कस्बे से जसवाल्डो उर्फ गुड्डू निवासी- धमोला कालाढॅूगी के कब्जे से 42 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
चैकिंग के दौरान पानी की टंकी के पास से नूर सिंह निवासी- बाजपुर उधमसिंह नगर के मो0सा0 यूके-06ए-2164 से 20 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया, वाहन सीज की गयी।
5- थाना मुखानी- चैकिंग के दौरान नाथूपुर पालड़ी में शशि किरन निवासी- लामाचैड़ मुखानी के कब्जे से 60 पाउच कच्ची शराब बरामद की गयी।
6- थाना बेतालघाट- चैकिंग के दौरान पदन सिह निवासी- बेतालघाट के कब्जे से 104 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
7- कोतवाली लालकुआँ- चैकिंग के दौरान इमलीघाट में कुलविन्दर उर्फ कालू निवासी- किच्छा के कब्जे से 97 पाउच शराब कर गिरफ्तार किया गया।
रेलवे क्रासिंग के पास कुॅवरजीत सिंह वाजपेय निवासी- मोटाहल्दू लालकुआँ के कब्जे से 47 पाउच अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बिन्दुखत्ता में सुन्दर सिंह बिष्ट निवासी- शास्त्रीनगर प्रथम बिन्दुखत्ता के कब्जे से 145 पाउच कच्ची शराब कर गिरफ्तार किया गया।
बिन्दुखत्ता क्षेत्रान्तर्गत मंजीत सिंह निवासी- किच्छा के कब्जे से 145 पाउच कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
8- कोतवाली रामनगर- चन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत बलविन्दर निवासी- कुन्डा जसपुर के कब्जे से 32 लीटर कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
मालधनचौड़ क्षेत्रान्तर्गत जगीर सिंह निवासी- तुमड़िया डाम मालधनचैड़ रामनगर के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली हल्द्वानी गौलागेट क्षेत्रान्तर्गत राकेश चन्द्र जोशी निवासी- दनिया अल्मोड़ा के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जयसिद्व विनायक गार्डन ललित मोहन पुत्र पूरन चन्द्र जोशी निवासी- मोटाहल्दू के कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। तस्करी में लिप्त 3 वाहन सीज किये गये हैं।