आप तक इंडिया (देश विदेश )
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में भयंकर बवाल मचा है. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के अपने ओपनिंग मैच में बिहार की दो टीमें मुंबई के खिलाफ मैच के लिए स्टेडियम पहुंच गईं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी का इस विवाद में सिर फोड़ दिया गया.
Bihar Cricket Association: रणजी ट्रॉफी 2023-24 शुरुआत हो चुकी है. बिहार और मुंबई के बीच पटना के मोइनुल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले बवाल मचा गया. बिहार की दो टीमें मैच खेलने के लिए स्टेडियम के बाहर आ पहुंचीं. इसके बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में मानों हड़कंप मच गया हो. एक टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा जारी की गई थी. वहीं, दूसरी टीम सस्पेंड सेक्रेटरी अमित कुमार द्वारा जारी की गई थी. हालांकि, मैच में प्रेसिडेंट द्वारा चुनी गई टीम खेलने उतरी. इस वाकये के बाद से BCA में भूचाल आ गया है. कुछ अनजान लोगों ने BCA के एक अधिकारी का ही सिर फोड़ दिया. कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
प्रेसिडेंट-सेक्रेटरी की टीमें आई खेलने
BCA(बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) में तब हड़कंप मच गया, जब मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में दो टीमें खेलने स्टेडियम के बाहर पहुंच गईं. हालांकि, सेक्रेटरी की टीम को स्टेडियम के बाहर मौजूद पुलिस ने वापस भेज दिया. इस मैच में BCA प्रेसिडेंट राकेश तिवारी द्वारा जारी की गई लिस्ट वाली टीम खेलने उतरी.
BCA प्रेसिडेंट ने कही ये बात
BCA के प्रेसिडेंट रकेश तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया, ‘हमने योग्यता के आधार पर टीम चुनी है और वह सही टीम है. आप देखिए बिहार से जो प्रतिभा आ रही है. हमारे पास एक क्रिकेटर (साकिब हुसैन) है, जिसे आईपीएल में चुना गया है. हमारे पास एक 12-वर्षीय प्रति’भाशाली प्लेयर है जो डेब्यू कर रहा है. दूसरे को सेक्रेटरी द्वारा चुना जा रहा है जो सस्पेंड है, इसलिए यह सही टीम नहीं हो सकती.’ साथ ही BCA अध्यक्ष ने इस अव्यवस्था के लिए 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले के पेटिशनर आदित्य वर्मा को भी दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, ‘उनका एकमात्र काम बिहार की छवि को खराब करना है. वह इसलिए उपद्रव मचा रहे हैं, क्योंकि उनके बेटे को नहीं चुना गया. वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश करता है, लेकिन हमने कभी उसकी बात नहीं सुनी, क्योंकि हम योग्यता के अनुसार टीमें चुनते हैं.’
सेक्रेटरी ने किया ये दावा
BCA सेक्रेटरी अमित ने तिवारी के सस्पेंड के दावों को चुनौती देते हुए कहा, ‘सबसे पहली बात मैंने चुनाव जीता और मैं बीसीए का आधिकारिक सचिव हूं. आप किसी सचिव को निलंबित नहीं कर सकते. दूसरा, कोई अध्यक्ष किसी टीम का चयन कैसे कर सकता है? क्या आपने कभी बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को टीम की घोषणा करते देखा है? आप हमेशा सचिव जय शाह के हस्ताक्षर देखेंगे.’ BCA सेक्रेटरी ने साथ ही यह भी कहा, ‘वह(प्रेसिडेंट) आदित्य वर्मा पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन जब वह उनके पक्ष में थे तो वह चुप क्यों थे? बीसीए एकमात्र एसोसिएशन है जहां सचिव के पास कोई पावर नहीं है.’
BCA के OSD का फोड़ा सिर
इस विवाद में एक खबर सामने आई कि BCA के ओएसडी मनोज कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया गया है. BCA ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘बीसीए के ओएसडी मनोज कुमार पर फर्जी टीम में शामिल लोगों ने जानलेवा हमला किया था. उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’ बता दिए कि OSD पर पत्थर से हमला किया गया, जिससे उनके सिर में चोट आई है.
मैच में खेलने उतरी बिहार की टीम
आशुतोष अमन (कप्तान), वीर प्रताप सिंह, बाबुल कुमार, सचिन कुमार, सकीबुल गनी, विपुल कृष्णा, आकाश राज, ऋषव राज, बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बलजीत सिंह बिन्नी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, नवाज खान, शरमन निग्रोध, वैभव सूर्यवंशी.
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. गेंदबाजों ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया. वीर प्रताप सिंह के 4 विकेट और साकिबुल गनी-हिमांशु सिंह को दो-दो विकेट के आगे मुंबई ने पहले दिन 67 ओवरों में 9 विकेट पर 235 रन बनाए. मुंबई की तरफ से भूपेन लालवानी ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. तनुष कोटियान और सुवेद पारकर ने अर्धशतक जड़ते हुए 50-50 रन बनाए. शिवम दुबे ने भी 41 रन महत्वपूर्ण रन जोड़े.