श्रीनगर गढ़वाल जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल बन चुका है अब गुलदार का आतंक अब लोगों को अपने बच्चों पर डर सता रहा है वही वन वन मंत्री कुंभकरण की नींद सो रहा है प्रशासन क्या चाहता है।
मासूम बच्चों की के जिंदगी ऐसी लेते रहे गुलदार वही अब यह पांचवीं घटनाएं है आज-9:30 बजे आधीरा उम्र 04 वर्ष D/O बलवंत सिंह रावत निवासी बंगाली स्वीट शॉप वाली गली श्रीकोट गंगनाली श्रीनगर जो घर के आंगन में थी जिस पर जंगली जानवर बाघ द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है बच्ची को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है