आप तक इंडिया (उत्तराखंड)
हिरासत में लिए गए तीनों युवकों में एक BBA और एक BCA कर रहे हैं जबकी तीसरा युवक मर्चेंट नेवी में सेलेक्शन के बाद कॉल लेटर आने का इंतजार कर रहा है. पुलिस इन्क्वायरी में तीनों ने बताया की उनसे पकड़ी गई चरस Graphic Era में सप्लाई होनी थी. तीनों डिलेवरी देने जा ही रहे थे तभी पकड़े गए.
इन तीनों युवकों को श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा की अगुवाई में i20 कार के साथ दबोचा गया है.
देहरादून पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों की पहचान अर्जुन मनारिया निवासी छोटा भारूवाला देहरादून, तरुण बिष्ट निवासी शक्ति फार्म सितारगंज उधमसिंहनगर और अक्षत रावत निवासी दुर्गा विहार विकासनगर देहरादून के रूप में की गई है. इसमें अर्जुन मनारिया का हाल ही में मर्चेंट नेवी में चयन हुआ है. चरस की तस्करी के साथ ये तीनों भी नशे के लती बताये जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक तीनों को 5 जनवरी 2024 चंडीघाट चौकी के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. पहले तीनों ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने स्लाईडिंग बैरियर लगाकर इन्हें पकड़ लिया.
शक होने पर कार की तलाशी ली गई. मौके पर हुई बरामदगी देख पुलिस के भी होश उड़ गए. इनपुट है की इनके पास से 1kg चरस बरामद हुई है जो हल्द्वानी से खरीदकर में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी.