आज 5 .8 रियेक्टर scale का भूकंप आया है आपदा कंट्रोलरुम से सभी तहसील एवं पुलिस थानों में अलर्ट किया गया है कि यदि किसी क्षेत्र में भूकंप से सम्बन्धित कोई सूचना है तो तत्काल DEOC को अवगत कराएं।
आज प्रातः 9:30 बजे राज्य में आए 5.8 रिक्टर स्केल, के भूकंप आया ।
आपदा कंट्रोल रूम पर प्रातः 09:45 बजे कॉल प्राप्त हुई कि
भूकंप से जीजीआईसी राजपुर रोड के भवन के क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों के फसे होने की सूचना है।
कंट्रोलरूम से संबंधित अधिकारियों को सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर घटना स्थल पर पंहुचे।
भूकंप की सूचना पर कंट्रोलरूम में आईआरएस से जुड़े अधिकारियों ने संभाला मोर्चा।
क्षतिग्रस्त भवन में 30 से 40 बच्चों के फसे होने की सूचना है।
स्टेजिंग एरिया में टीमों को निर्देशित करते अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा।
जीजीआईसी राजपुर में रेस्क्यू जारी।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान घटना स्थल पर उपस्थित होकर ले रहीं रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा।
आपदा कंट्रोलरूम देहरादून में प्रातः 10:17 बजे दून चिकित्सालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है, फायर टीम मौके मौजूद ।
आग पर काबू पा लिया गया है,